क्रिसमस और न्यू ईयर में औली जाने का है प्लान तो यहां दीजिए ध्यान; कहीं चौपट न हो जाए प्लान, पढें

जोशीमठ: आप अगर 31 दिसंबर और क्रिसमस औली की हसीन वादियों में मनाने की सोच रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लिजिए। हो सकता है आपको कुछ निराशा हाथ लगे। वर्ष भर पहले जोशीमठ में पड़ी दरारों के बाद औली रोपवे का संचालन ठप्‍प है। उल्लेखनीय है कि औली आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे बड़े रोमांच का कारण औली रोपवे होता है।

औली में है भारत का सबसे लंबा रोप वे 

10,200 फीट की ऊंचाई तक जाने वाला ये रोप वे भारत का सबसे लंबा रोप वे है। यही कारण है कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली को विंटर डेस्टिनेशन छोटा कश्मीर और मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल औली की खूबसूरती पर चार चांद लगा देने वाला यह रोपवे बंद पड़ा हुआ है।

सड़क मार्ग से जाना होगा औली

जोशीमठ से औली जाने के लिए फिलहाल यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को सड़क मार्ग का ही सहारा लेना होगा। सड़क मार्ग से औली पहुंचने के बाद आप औली की मनमोहक वादियों में खो जाएंगे। बस कमी रह जाएगी तो रोपवे में बैठकर औली की हसीन और बर्फीली वादियों का दीदार करने की।

ऑनलाइन बुकिंग में कमी से कारोबारी परेशान

रोपवे का संचालन बंद होने के कारण आने वाले पर्यटकों के जोश में भी कमी आ गई है। पहले के वर्षों की भांति इस वर्ष ऑनलाइन बुकिंग में भारी कमी आई है। रोपवे बंद होने के कारण औली आने वाले पर्यटकों की तादाद आधी हो गई है। होटल एसोसिएशन औली के अध्यक्ष अंतिम प्रकाश शाह ने सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण अभी तक रोपवे का संचालन ठप्‍प है और व्यापार पर असर पड़ रहा है।

औली जाकर चेयर लिफ्ट का ले सकते हैं आनंद

औली के लिए चलने वाली रोपवे का संचालन भले ही बंद चल रहा है परंतु औली की हसीन वादियों का दीदार करने के लिए आपके पास चेयर लिफ्ट का ऑप्शन भी है आप सड़क मार्ग से औली पहुंचकर वहां से चेयर लिफ्ट उड़न खटोले पर बैठकर पूरी औली का दीदार कर सकते हैं।

पिछला लेख Uttarakhand Weather Update: दिसंबर में भी गर्मी का एहसास, दिन में चटख धूप से बढ़ा...
अगला लेख Uttarakhand GIS: कल से शुरू हो रहा है ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook